गलती से उठा लिया दूसरा पैकेट
दरअसल यह मामला सितंबर का है. राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे टीकमचंद जैन ने वेज खाना ऑर्डर किया. लेकिन खाना खाते वक्त उनके मुंह में हड्डियां आ गईं, जिसके बाद जैन ने फूड सर्विस मैनेजर से इसकी शिकायत की. हालांकि बाद में उन्होंने रेलवे मुख्यालय को शिकायती पत्र भी भेजा था. रेल यात्री के वेज खाने में हड्डियां निकलने के मामले में उत्तर रेलवे ने जांच रिपोर्ट पेश की है. रेलवे की दलील है कि यात्री ने गलती से साथ वाले का फूड पैकेट उठा लिया था. उत्तर रेलवे द्वारा जारी बयान के मुताबिक संबंधित यात्री की शिकायत को उसी वक्त तुरंत सुधार दिया गया था, जिससे वह यात्री संतुष्ट हो गया था.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk