DEHRADUN : डीआईटी यूनिवर्सिटी कैंपस में लर्निंग रिर्सोस सेंटर द्वारा तीन दिवसीय नेशनल लेवल बुक एग्जिबिशन ऑर्गनाइज किया गया। एग्जिबिशन में नेशनल लेवल के ख्0 से ज्यादा पब्लिशर्स ने पार्टिसिपेट किया। एग्जिबिशन को युनिवर्सिटी के प्रो वीसी डा। बीवी बाबू ने इनॉगरेट किया। उन्होंने बताया कि एग्जिबिशन का मक्सद स्टूडेंट्स और टीचर्स को एक ही प्लेटफार्म पर नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल की बुक्स उपलब्ध कराना है ताकि स्टूडेंट्स और फैकल्टीज दोनों की नॉलेज अपडेट रहे। युनिवर्सिटी से अलग डिफरेंट कॉलेजेज के स्टूडेंट्स ने भी पार्टिसिपेट किया। इस मौके पर युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा। कृष्ण कुमार, डा। मनोज भट्टनागर, डा। डीएन सर्राफ, स्वामी रणधीर अरोरा आदि मौजूद रहे। एग्जिबिशन को यूनिवर्सिटी के लर्निग रिर्सोस सेंटर के लाइब्रेरी हेड संजीव सैन, अभिषेक शर्मा, प्रकाश शुक्ला व राहुल का विशेष योगदान रहा।