इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खुलासा किया है कि खिलाडिय़ों से संपर्क करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक गैरकानूनी सट्टेबाजों का नया जरिया बन गया है. उन्होंने साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इस खतरे पर करीबी नजर रखे हुए है.

इससे पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा ने भी खुलासा किया था कि पिछले साल 56 अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों ने सट्टेबाजों के संपर्क करने की रिपोर्ट की. ‘द डेली मेल’ ने एंडरसन के हवाले से कहा, ‘‘आईसीसी हमें नियमित तौर पर बताता रहता है कि किस चीज पर ध्यान देना है और किसे संपर्क करना माना जाता है. आईसीसी के कड़े नियम हैं कि संपर्क करने पर आपको क्या करना है और हम सभी को पता है कि ऐसा होने पर अगर आप सही लोगों को इसके बारे में सूचना नहीं देते तो यह अपराध है.’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने हमें बताया कि किन चीजों पर गौर करना है और अतीत में फेसबुक के जरिए लोग खिलाडिय़ों से संपर्क करते रहे हैं।’’  एंडरसन ने कहा, ‘‘लोग इंटरनेट पर मित्र बनने के लिए खिलाडिय़ों से संपर्क करते है, कुछ समय में बात यहां से आगे बढ़ती है और खिलाड़ी जाल में फंस जाता है.’’

Cricket News inextlive from Cricket News Desk