DLW गेस्ट हाउस में रूम की बुकिंग बंद

--PM के प्रोग्राम को देखते हुए 21 से 23 सितंबर की बुकिंग हुई कैंसिल

VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले ख्क् सितंबर को डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस को एसपीजी कब्जे में ले लेगी। इस कारण ख्क् से ख्फ् सितंबर तक की पहले से हुई रूम की बुकिंग कैंसिल कर दी गई है। शनिवार को गेस्ट हाउस प्रशासन रूम की बुकिंग कराए अतिथियों को सूचना देने में लगा रहा ताकि संबंधित जन अन्यत्र व्यवस्था कर लें। पीएम को ख्ख् सितंबर की रात डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करना है। वह लगभग क्ख् से क्ब् घंटे गेस्ट हाउस के वीवीआईपी कक्ष में बिताएंगे। इसको देखते हुए अतिथि भवन को सजाने-संवारने का काम जारी रहा। सफाई, रंग-रोगन, लॉन व खानपान से संबंधित कर्मचारी पूरे दिन लगे रहे। इस बीच रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को भी डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस आना था। पर वह गाजीपुर से लौटने के बाद सीधे एयरपोर्ट से नई दिल्ली रवाना हो गए। मनोज सिन्हा अब सोमवार को बनारस आएंगे। उसी दिन डीएलडब्ल्यू भी आएंगे। इसी दिन तैयारी का जायजा भी लेंगे।

क्या परोसेंगे पर होती रही चर्चा

पीएम को अबकी क्या डिश परोसा जाएगा। इस पर भी गेस्ट हाउस में चर्चा रही। मीनू नई दिल्ली स्थित पीएमओ से आएगा या एसपीजी की सलाह पर डीएलडब्ल्यू एडमिनिस्ट्रेशन खानपान की व्यवस्था करेगा। इस बारे में पूरे दिन चर्चा होती रही।