ऐसी है जानकारी
खबर है कि पाकिस्तान में फिल्म का वितरण करने वाली कंपनी जिओ फिल्म्स के एक अधिकारी ने इस बात का दावा किया है कि पहले तीन दिन में ही फिल्म ने देशभर में पांच करोड़ रुपये की कमाई की है। उन्होंने बताया कि इस क्रम में फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई कराची और लाहौर में हुई है।

अधिकारी ने बताया
अधिकारी ने ये भी बताया कि प्रशंसकों ने खुद अपनी जुबानी फिल्म की खूब तारीफ की है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ज्यादातर सिनेमाघरों में तो अगले हफ्ते तक की टिकट अभी से बुक हो गई है। इसके इतर अभी कुछ और भी अगले हफ्ते तक निकलेंगी। ऐसे में आगे भी फिल्म की पोजीशन बेहतर ही रहने की संभावना साफ बनी हुई है।

वितरक ने बताया
फिल्म 'फैन' में डबल रोल निभा रहे शाहरुख खान को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में आलोचकों की ओर से अच्छी टिप्पणियां मिल रही हैं। इस क्रम में आगे मशहूर प्रदर्शक, वितरक और सिनेमाघर के मालिक नदीम मांडवीवाला कहते हैं कि शाहरुख शुरू से ही भरोसा करने लायक स्टार हैं। उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म रिलीज होने के पहले तीन दिन में ही उनका स्टार पावर साफ नजर आ गया।

inextlive from Bollywood News Desk

ऐसी है जानकारी
खबर है कि पाकिस्तान में फिल्म का वितरण करने वाली कंपनी जिओ फिल्म्स के एक अधिकारी ने इस बात का दावा किया है कि पहले तीन दिन में ही फिल्म ने देशभर में पांच करोड़ रुपये की कमाई की है। उन्होंने बताया कि इस क्रम में फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई कराची और लाहौर में हुई है।

अधिकारी ने बताया
अधिकारी ने ये भी बताया कि प्रशंसकों ने खुद अपनी जुबानी फिल्म की खूब तारीफ की है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ज्यादातर सिनेमाघरों में तो अगले हफ्ते तक की टिकट अभी से बुक हो गई है। इसके इतर अभी कुछ और भी अगले हफ्ते तक निकलेंगी। ऐसे में आगे भी फिल्म की पोजीशन बेहतर ही रहने की संभावना साफ बनी हुई है।

वितरक ने बताया
फिल्म 'फैन' में डबल रोल निभा रहे शाहरुख खान को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में आलोचकों की ओर से अच्छी टिप्पणियां मिल रही हैं। इस क्रम में आगे मशहूर प्रदर्शक, वितरक और सिनेमाघर के मालिक नदीम मांडवीवाला कहते हैं कि शाहरुख शुरू से ही भरोसा करने लायक स्टार हैं। उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म रिलीज होने के पहले तीन दिन में ही उनका स्टार पावर साफ नजर आ गया। 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk