सरकार ने कोर्ट को दिया आश्वासन
दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार की बात रखते हुए एडिशनल सोलिसिटर जनरल संजय जैन ने कहा दिया कि भले ही इस बॉक्सिंग से अर्जुन अवार्ड के लिए जय भगवान के नाम रेकमेंड किया जा चुका है, फिर भी मनोज कुमार का नाम सेलेक्शन पैनल के सामने रखा जाएगा और अवॉर्ड के लिए उनकी उम्मीदवारी पर संजीदगी से विचार किया जाएगा। संजय जैन ने कोर्ट  को बताया कि मनोज कुमार के नाम पर 11 मेंबर्स वाली कमेटी ने विचार नहीं किया था। मनोज पर डोपिंग के आरोपों से घिरे होने का शक था। अदालत को यह भी बताया गया कि अपने नाम पर विचार करने के लिए मनोज कुमार ने स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के सामने अपनी बात रखी थी। इस पैनल ने दोबारा मीटिंग भी की थी लेकिन बिना कोई वजह बताए उनकी पेटीशन खारिज कर दी गई थी। इस आश्वासन के बाद कोर्ट ने अर्जुन अवार्ड समारोह पर रोक लगाने से जुड़ी पेटीशन खारिज कर दी।

सेलेक्शन कमेटी रद्द करने की पेटीशन मंजूर
साल 2013-14 के लिए अर्जुन अवॉर्ड की सेलेक्शन कमेटी को रद्द करने संबंधी पेटीशन पर 17 दिसंबर को सुनवाई की जाएगी। इस पेटीशन में मांग की गई है कि सेलेक्शन कमेटी फिर से बनाई जाए, जिसके ज्यादातर मेंबर्स खेल से जुड़े हों। मसले पर कोर्ट ने सरकार से कमेटी और उसके सेलेक्शन प्रोसीजर के बारे में जवाब मांगा है।

Hindi News from Sports News Desk