महाराष्ट्र के लातूर सिटी का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इसमें मोरल पुलिसिंग के नाम पर कुछ लोगों ने एक लड़के और लड़की को सिर्फ इसलिए पकड़कर बेरहमी से पीट डाला, क्योंकि वे एक साथ टहल रहे थे. वैसे तो ये वीडियो 30 दिसंबर, 2014 का है, लेकिन अब तेजी से वायरल हो रहा है जिस वजह से लोगों की नजर इस पर पड़ी और चर्चा शुरू हुई. इस वीडियो में कुछ लोग एक लड़के और लड़की को बुरी तरह पीट रहे हैं.

 

पता चला है कि ये इंसीडेंट लातूर के अंकोली विलेज का है. जहां पर ये बत्तमीजी हुई वो एक फॉरेस्ट एरिया है और प्राइवेसी की तलाश में कपल्स अक्सर वहां वॉक करने आ जाते हैं. ये कपल भी उस दिन वहां घूम रहा था जब कुछ लोग आए और दोनों से उनकी आइडेंटिटी पूछी और उसके बाद दोनों को बुरी तरह पीटा गया. ये लोग किस ब्रूटल तरीके से इन्हें मार रहे थे इसका आइडिया इसी बात से हो सकता है कि पिटाई के बाद लड़की ठीक से चल भी नहीं पा रही थी.

 

सबसे बुरी बात ये है कि जिस टाइम का ये इंसीडेंट है तब वहां करीब 25-30 लोग प्रेजेंट थे, लेकिन उनमें से किसी ने भी दोनों को बचाने की कोई कोशिश नहीं की और खड़े तमाशा देखते रहे. अटैक करने वालों को किसी का डर नहीं था इसका पता इसी बात से ही चलता है कि इस वीडियो को उन्होंने खुद ही शूट किया है. अटैक करने वाले उस इलाके में बने खेतों के ओनर बताए जाते हैं.

 

वीडियो वायरल होने के बाद अटैकर्स पर इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 395 के अंडर केस लातूर के मुरुड पुलिस थाने में रजिस्टर कर लिया गया है. सुनने में ये भी आया है कि इस सिलसिले में तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि तीन फरार हैं. र्सोसेज के अकॉर्डिंग अटैक करने वाले एक सोशल ऑग्रेनाइजेशन गनिमी कावा के मेंबर्स हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk