वायरल हुआ वीडियो
फिलहाल ये वीडियो अब हो चुका है वायरल, जिसमें एंड्र्यू और जेन वेब का बेटा एडलर वेब अपने पापा के साथ कॉफी बना रहा है। एडलर फोर्ट कोलिंस में स्थित अपने ही पापा की बिंडल कॉफी शॉप पर ही बना रहा है ये कॉफी। वीडियो में देखने पर दिखेगा कि एडलर अपने पापा के पास एक स्टूल पर खड़ा होकर उनके साथ कैपेचीनो बना रहा है।

तीन साल के इस बच्‍चे के हाथ की ड्रिंक पीकर याद आ जाएगी बरिस्‍ता वाली कॉफी

पापा की मदद से बनाई ड्रिंक
उसके बाद वह अपने पापा की मदद से इस पॉपुलर ड्रिंक को बनाने के लिए कदम दर कदम काम कर रहा है। हैवी मशीन को ऊपर उठाकर और ग्राउंड बीन्स को प्रेस करके वह खुद को हल्क सा ताकतवर बता रहा है। उसके बाद उसके पिता आगे के स्टेप में उसको बताते हैं कि दूध को कप में डालने से पहले उसके भाप को निकाल ले, ताकि हाथ में वो भाप न लगे।



ऐसी है बच्चे की सर्विंग
उसके बाद वह बच्चा ऊपर की धार के साथ झाग बनाते हुए दूध को कप में डालता है और गर्व के साथ कहता है कि हां, मैने कैपेचीनो बना दी। कॉफी बनने के बाद सबसे पहले बच्च्ो के पापा उसको प्यार में मारते हैं और कॉफी को टेस्ट कराते हैं। टेस्ट अच्छा लगने के बाद उस कॉफी को बच्चे को भी टेस्ट कराते हैं।

तीन साल के इस बच्‍चे के हाथ की ड्रिंक पीकर याद आ जाएगी बरिस्‍ता वाली कॉफी

ऐसा बताते हैं पिता जेन
जेन वेब ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने अगस्त 2015 में बिंडल कॉफी शॉप खोला है। उन्होंने ये शॉप अपने घर के बेसमेंट में एस्प्रेसो मशीन से कॉफी बनाने के एक्सपेरिमेंट के बाद शुरू की है। उन्होंने बताया कि एडलर एक जिज्ञासु बच्चा है। वो हर काम को काफी अच्छे तरीके से करना चाहता है। कुछ ऐसा ही काम उसने इतनी कम उम्र में अभी भी कर दिखाया।

Courtesy by Mail Online

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk