- बनसप्ती में रोता मिला, ले गए फैमिली मेंबर्स

GORAKHPUR: गोरखपुर घूमने आए बालक ने दोस्तों से बिछड़ने पर अपहरण की कहानी गढ़ दी। जांच में कहानी सामने आने पर फैमिली मेंबर्स उसको ले गए। इस मामले को लेकर करीब तीन घंटे तक खोराबार पुलिस परेशान रही। एसओ ने कहा कि बालक को उसके घर भेज दिया गया है। अपहरण की सूचना झूठी निकली।

पैसा न होने से रो रहा था करन

देवरिया जिले के कोतवाली एरिया के मेहड़ापुरवा निवासी रवि प्रताप सिक्योरिटी एजेंसी में काम करते हैं। उनका बेटा करन मोहल्ले में एक स्कूल में छठवीं का छात्र है। फ्राइडे को वह अपने चार- पांच दोस्तों के साथ गोरखपुर घूमने आ गया। उसके पास किराये के रुपए नहीं थे। बनसप्ती जंगल के पास उसके दोस्तों ने अकेला छोड़ दिया। दोस्तों के भाग जाने के बाद वह रोने लगा। लोगों ने पूछा तो बताया कि उसका अपहरण करके बदमाश ले गए। पब्लिक ने पुलिस को सूचना दी। जांच पड़ताल के बाद असलियत सामने आ गई। एसओ खोराबार अनिल यादव ने बताया कि फैमिली मेंबर्स आए थे। बालक को अपने साथ लेकर चले गए। अपहरण की कहानी झूठी निकली।