- टेंथ में कुशाग्र और ट्वेल्थ में शुभम ने स्टेट में रैंक पाई

- कॉमर्स स्ट्रीम में ग‌र्ल्स ने बाजी मारकर बढ़ाया मान

KANPUR: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एग्जामनेशंस (सीआईएससीई) के गुरुवार को घोषित नतीजे में सिटी के ब्वॉयज ने सालों बाद ग‌र्ल्स को पछाड़ कर मेरिट लिस्ट पर कब्जा जमाया। हालांकि कॉमर्स स्ट्रीम में सिटी टॉपर बनकर पर्णिका झुनझुनवाला ने ग‌र्ल्स का मान बढ़ाया है। आईसीएसई(टेंथ) आईएससी(ट्वेल्थ साइंस) में शहर के स्टूडेंट्स ने शानदार सफलता अर्जित की है।

पर्णिका ने भी बाजी मार ली

आईसीएसई के रिजल्ट में गुरुवार को सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल के मेरीटोरियस कुशाग्र अग्रवाल ने 98.6 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर ग‌र्ल्स को पछाड़ दिया है। यही नहीं इंटर साइंस स्ट्रीम में डॉ। वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर किदवई नगर के छात्र शुभम पसारी ने 99 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर नेशनल लेवल पर सिटी का नाम रोशन किया है। साइंस में चिनाब उप्रेती ने 98 परसेंट मा‌र्क्स प्राप्त कर बाजी मारी है। स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल की पर्णिका झुनझुनवाला ने शानदार सफलता हासिल कर ग‌र्ल्स का नाम रोशन करने में कामयाब रहीं।