- पोस्टल डिपार्टमेंट के 537 बीपीएम को पाम टॉप से किया था लैस

- दो साल पहले सेंट्रल गवर्नमेंट के आदेश पर तत्कालीन एसएसपी ने दिखाए थे सपने

GORAKHPUR: पोस्टल डिपार्टमेंट ने ब्रांच पोस्ट मास्टर्स को हाईटेक बनाने का सपना अब भी अधूरा है। पाम टॉप से लैस होकर हाईटेक होने की राह देख रहे पोस्ट मास्टर्स को दो साल बीतने के बाद भी 'आईसीटी डिवाइस विद नेट बुक सॉल्यूशन' नहीं मिल सका। जिसकी वजह से उन्हें दी जाने वाली ट्रेनिंग भी ठंडे बस्ते में चली गई है।

537 बीपीएम को करना था हाईटेक

सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, गोरखपुर मंडल के कुल 537 ब्रांच पोस्ट ऑफिसेज को पूरी तरह से हाईटेक किया जाना था। जिसके लिए ब्रांच पोस्ट ऑफिस में तैनात बीपीएम को सुविधा दी जानी थी। इसके लिए तत्कालीन एसएसपी आलोक ओझा ने तमाम वादे भी किए, लेकिन लेकिन महज कुछ दिन ट्रेनिंग के बाद ही यह प्रॉसेस बंद हो गई। पोस्टल डिपार्टमेंट के ऑफिशियल्स की मानें तो जितने भी एक्विपमेंट्स लगाए जाने थे, इन्हें 'जियो स्टेशनरी सैटेलाइट' से लिंक किया जाना था। मगर महज कुछ इक्विपमेंट्स ही इंस्टॉल हो सके।

इन एक्यूपमेंट्स से होना था लैस -

- डिजीटल कैमरा

- सोलर पैनल

- 2डी इमेजर विद सिग्नेचर

- स्कैनिंग एंड डॉक्यूमेंट्स स्कैनिंग

- फिंगर प्रिंट

- स्मार्ट कार्ड

- मैगनेटिक स्ट्रिप्स

- रीडर एंड राइटर डिवाइस

- मोबाइल थर्मल प्रिंटर

- थर्मल प्रिंटर थ्रू ब्लू टूथ एंड यूएसबी

गोरखपुर मंडल के 537 ब्रांच पोस्ट ऑफिसेज को हाईटेक बनाने की प्रॉसेस चल रही है। आईसीटी डिवाइस विद नेट बुक सॉल्यूशन' से इसे लैस किया जाना है। जल्द ही इसे कंप्लीट करा लिया जाएगा।

- देवव्रत, एसएसपी, पोस्टल डिपार्टमेंट