नेमार की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर, नहीं खेल पाएंगे

कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेमार की रीढ़ की हड्डी में चोट आई. ब्राजील ने क्वार्टर्स में कोलंबिया को 2-1 से मात दी, लेकिन इसी मैच में उनके स्टार खिलाड़ी नेमार बुरी तरह चोटिल हो गए. 22 वर्षीय नेमार उस समय घायल हुए जब कोलंबिया के खिलाड़ी जुआन जुनिगा के घुटनों से उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी. कोलंबिया के खिलाफ मैच खात्मे की तरफ बढ़ ही रहा था कि तभी 87वें मिनट में नेमार को कोलंबियाई डिफेंडर कैमिलो जुनिगा ने पीछे से धक्का देकर गिरा दिया. चोट इतनी जबर्दस्त थी कि नेमार उठ ही नहीं सके. जब नेमार को स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया जा रहा था, तब उनकी आंखों में आंसू थे. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पता चला कि उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है. इस तरह नेमार का वर्ल्ड कप के बाकी के मैचों में खेलना नामुमकिन हो गया.  टीम के डॉक्टर रॉड्रिगो लैसमार ने ब्राजील की स्पोर्ट्स टीवी को बताया, 'दुर्भाग्य से, वह खेल नहीं पाएगा, यह बेहद दुख की बात है. हालांकि उनकी हालत बहुत गंभीर नहीं है क्योंकि उनको किसी भी तरह की सर्जरी की जरूरत नहीं है, लेकिन इस चोट से उबरने के लिए उन्हें कुछ दिनों तक बिल्कुल स्थिर रहना होगा.'

ब्राजील की उम्मीदों को लगा झटका, जर्मनी से है अगला मुकाबला

नेमार के बाहर जाने से वर्ल्ड कप जीतने की ब्राजील की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. नेमार ने इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए कुल 4 गोल मारे थे. ब्राजील के लिए दोहरा झटका यह रहा कि उनके दूसरे स्टार खिलाड़ी और कैप्टन टियागो सिल्वा भी टूर्नमेंट में दूसरा येलो कार्ड मिलने की वजह से सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे. शुक्रवार को हुए मैच में सिल्वा ने शानदार गोल किया था.सेमिफाइनल में ब्राजील मंगलवार को शानदार फॉर्म में चल रही जर्मनी की टीम से भिड़ेगी.

inextlive from News Desk