भूतों से डर गए प्रेसिडेंट,राष्‍ट्रपति आवास छोड़ उपराष्‍ट्रपति के घर में हुए शिफ्ट

76 वर्षीय टेमेर ने ब्राजील की राजनीति पर नजर रखने वाले लोगों को इस सप्ताह यह कहकर हैरान कर दिया कि उन्होंने बुरी आत्माओं व भूतों की वजह से राजधानी ब्राजीलिया में स्थित एल्वोरेडा पैलेस छोड़ दिया है। ग्लोबो अखबार के अनुसार, मार्सेला टेमर ने बुरी आत्माओं को भगाने के लिए एक पादरी को भी यहां बुलाया था लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद टेमेर परिवार जबुरू पैलेस में चले गए।

भूतों से डर गए प्रेसिडेंट,राष्‍ट्रपति आवास छोड़ उपराष्‍ट्रपति के घर में हुए शिफ्ट

मिशेल टेमेर बीते वर्ष तक उपराष्ट्रपति पद पर थे। तत्कालीन राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ को भ्रष्टाचार के चलते राष्ट्रपति पद से हटाने के बाद टेमेर राष्ट्रपति बन गए। इसके बाद से अब तक उपराष्ट्रपति पद पर कोई नियुक्त नहीं हुआ। इसी वजह से उपराष्ट्रपति आवास खाली पड़ा है। टेमेर वर्तमान में 2014 चुनाव में गैरकानूनी दान को लेकर विवादों में फंसे हुए हैं।

भूतों से डर गए प्रेसिडेंट,राष्‍ट्रपति आवास छोड़ उपराष्‍ट्रपति के घर में हुए शिफ्ट

एल्वोरेडा का अर्थ है सूर्योदय। इसका डिजाइन ब्राजील के वास्तुकार ऑस्कर नाइमेयर ने किया था। इसमें एक बड़ा स्वीमिंग पूल, फुटबॉल का मैदान, प्रार्थनालय, चिकित्सा केंद्र और बड़ा सा बागीचा है। ऐसे ही किस्से अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस में भी भूत-आत्माओं के किस्से हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं।

भूतों से डर गए प्रेसिडेंट,राष्‍ट्रपति आवास छोड़ उपराष्‍ट्रपति के घर में हुए शिफ्ट

ऐसी कहानियां हैं कि अमेरिका के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति अक्सर यहां आते हैं। सबसे ज्यादा चर्चित कहानी पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को लेकर है। कुछ लोगों का दावा है कि 1865 में निधन के बाद लिंकन की आत्मा यहां घूमती रहती है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk