- हैलट, कार्डियोलॉजी सहित कई हॉस्पिटल्स व नर्सिग होम में सुबह से शाम तक गुल रही लाइट

- जलसंस्थान व भैरोघाट सबस्टेशन ठप होने से शाम को शहर में नहीं हो सकी वाटर सप्लाई

KANPUR: संडे की सुबह आरपीएच ट्रांसमिशन में लगा ब्रेकर ब्लास्ट होने से बीएस पार्क, मेडिकल कॉलेज और जलसंस्थान सबस्टेशन ठप हो गए। मेडिकल कॉलेज सबस्टेशन ठप होने से जहां हैलट, कार्डियोलॉजी सहित कई हॉस्पिटल व नर्सिग होम की लाइट गुल हो गई। उमसभरी गर्मी में मरीज तड़प गए। वहीं जलसंस्थान सबस्टेशन और भैरोंघाट सबस्टेशन होने से शहर में शाम को वाटर सप्लाई ठप रही।

सुबह से शाम तक

संडे की सुबह 11.10 बजे अचानक आरपीएच ट्रांसमिशन स्टेशन में लगे बीएस पार्क सबस्टेशन के ब्रेकर में जोरदार धमाका हुआ। इसके साथ ही बीएस पार्क सबस्टेशन, मेडिकल कॉलेज, जलसंस्थान सबस्टेशन ठप हो गए। काफी प्रयास के बाद भी जब ब्रेकर सही नहीं हुआ तो इंडिपेंडेंट ब्रेकर से जोड़कर जैसे-तैसे पॉवर सप्लाई गई। बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज व जलसंस्थान सबस्टेशन शाम 4.30 बजे करीब चालू हो सके।

गरमी में तड़प गए मरीज

मेडिकल कॉलेज सबस्टेशन ठप होने से हैलट हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज व इनके कैम्पस के अलावा कार्डियोलॉजी, जेके कैंसर, गैस्ट्रोलीवर, जीटी नर्सिग होम, रावतपुर स्टेशन, जीटी रोड रावतपुर, ऑफिसर्स कॉलोनी, कारगिल पार्क, स्वरूप नगर, अशोक नगर की लाइट गायब हो गई। सबसे अधिक परेशानी का सामना मैटरनिटी हॉस्पिटल, हैलट, बालरोग, टीबी हॉस्पिटल के वार्डो में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को उठानी पड़ी। बगैर पंखे के उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। इस बीच हॉस्पिटल कैम्पस में पानी की भी किल्लत से मरीज-तीमारदारों को जूझना पड़ा।

शाम को ठप रही वाटर सप्लाई

आरपीएच में ब्रेकर ब्लास्ट होने से सुबह 11.10 बजे जलसंस्थान व भैरोघाट सबस्टेशन भी ठप हो गए। भैरोघाट सबस्टेशन जैसे-तैसे दोपहर 1.30 बजे चालू हो सका, पर लाइट न होने के कारण जलकल मुख्यालय को शाम को वाटर सप्लाई के लिए गंगा का रॉ वाटर नहीं भेज सका। वहीं जलसंस्थान सबस्टेशन सुबह 11.10 से शाम 4.30 बजे तक ठप रहा। जिसके चलते न तो गंगा रीवर और न ही लोअर गंगा कैनाल से पानी लेकर ट्रीट कर जोनल पम्पिंग स्टेशंस को भेजा सका। इसके चलते शहर के विभिन्न मोहल्लों में स्थित 38 जोनल पम्पिंग स्टेशंस के ओवरटैंक खाली रह गई। शाम को घरों तक वाटर सप्लाई नहीं की जा सकी। वाटर सप्लाई न होने के कारण गुमटी, कौशलपुरी, गांधी नगर, मनीराम बगिया, जनरलगंज, बेगमपुरवा, किदवई नगर, जूही कॉलोनी, फजलगंज, अशोक नगर, स्वरूपनगर आदि मोहल्लों के लोगों को ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस का सामना करना पड़ा। जलकल के सेक्रेटरी राघवेन्द्र कुमार ने कहा कि लाइट न होने के कारण शाम को वाटर सप्लाई प्रभावित रही है।