7 करोड़ की लागत से 7 दिन पहले ही बना था पुल

मुजफ्फरपुर के कटरा में बकुची और औराई मार्ग पर बसघट्टा के पास बने इस पुल का निर्माण कार्य सात दिन पहले ही खत्म हुआ था. अब इसे दोनों तरफ से सड़क से जोड़ने का काम होने वाला था. 7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस पुल को बनाने का ठेका मेसर्स दिलीप कुमार को मिला हुआ है. पिछले महीने 6 जुलाई को ही मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिलीप कुमार को लकनदेई में समय से पहले एक पुल के निर्माण पर सम्मानित किया था.

ग्रामीणों का आरोप घटिया सामग्री हो रही थी इस्तेमाल  

घटना को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है. निर्माण के समय भी इस बात पर गौर किया गया है और इस बात को अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश की गई थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

 

क्या है इंजीनियर का कहना

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रॉजेक्ट इंजीनियर बीके सिंह का कहना है कि नदी के कटाव के कारण पुल की नींव धंस गई है. दुर्घटना की वजह सिर्फ इतनी ही है. सामग्री को लेकर ग्रामीणों को कुछ गलतफहमी हुई है.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दावा

राज्य के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा, पुल निर्माण निगम के एमडी और चीफ इंजीनियर को जांच के लिए भेजा गया है और मामले में जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. पुल निगम के चेयरमैन श्रीधर चेरूबोलू ने कहा कि जांच में इंजीनियर दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

National News inextlive from India News Desk