-विधायकों के प्रयास को हर किसी ने सराहा

-मवई और लोहरा गांव के सामने बनेगा नया पुल

UNNAO:

असोहा संवाद सूत्र: पुरवा तहसील क्षेत्र के हिलौली ब्लॉक क्षेत्र के निवासियों को प्रदेश सरकार ने नव वर्ष का एक और तोहफा दिया है। गांव मवई लोहरामऊ के सामने सई नदी पर एक और पुल बनने जा रहा है। इस पुल के बन जाने पार हिलौली ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को नदी के दूसरी तरफ पड़ने वाले रायबरेली जनपद के गांव तथा पस्तौर होते हुये बछरांवा से सीधे रायबरेली तथा राजधानी जाने के लिए चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

पुल निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने पांच करोड़ अस्सी लाख रुपया प्रदेश सरकार ने मंजूर किया है। पुल का निर्माण कार्य दो चार दिन में ही शुरू हो जाएगा। कार्यदायी संस्था ने आधारशिला रख निर्माण सामग्री गिराकर नापजोख करना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि सई नदी पर बन रहे इस नवीन पुल से मात्र दो किलोमीटर दूर पर स्थित करदहा गांव के सामने एक पुल पहले से है। क्षेत्रीय विधायक तथा सार्वजनिक उपक्रम समिति के सभापति पुरवा विधायक उदयराज यादव ने जागरण को बताया कि करदहा पुल के सामने राजामऊ गांव के अन्दर से बड़े वाहन नहीं निकल पाते थे। इस लिये इस नये पुल की मन्जूरी दिलाई गई है। नए पुल से बड़े वाहन भी आवाजाही कर सकेंगे और पूर्वान्चल के लिये आने जाने वाले वाहन इस पुल से निकल जाएंगे। खासकर हिलौली तथा बछरांवा क्षेत्र के लोगों ने पुरवा विधायक उदयराज यादव, बछरांवा विधायक रामलाल अकेला के प्रयासों की सराहना करते हुए खुशी जताई है। पुरवा तहसील के अन्तर्गत सई नदी पर पांच पुलों का संजाल हो गया है।