ट्रेन में एक एसी-थ्री टायर, 10 स्लीपर क्लास, पांच जनरल का होगा कोच

गर्मी के दौरान पैसेंजर्स की सुविधा के लिए मध्य रेलवे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन 24 अप्रैल से शुरू होगा और 23 मई तक जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 01027 स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हर मंगलवार को 24 अप्रैल से 22 मई 2018 तक चलेगी। मुंबई से सुबह 06.45 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01028 स्पेशल हर बुधवार को 25 मई से 23 मई तक वाराणसी को दोपहर 13.55 बजे छोड़ देगी और अगले दिन शाम 16.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। समर स्पेशल ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर और छुकी आदि स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एक एसी-थ्री टायर, 10 स्लीपर क्लास, पांच जनरल और 2 जनरल सेकेंड क्लास का कोच लगेगा।