वर्क फ्रॉम होम

दिल्ली में स्मॉग से बचने के लिये पांच दिनों के लिए कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन को बंद कर दिया गया है। लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है।

कृत्रिम बारिश से धुलेंगे दिल्‍ली का स्‍मॉग,जानें एयर पॉल्‍यूशन से बचने के लिये क्‍या-क्‍या करते हैं देशनहीं चलेंगे जनरेटर

स्मॉग से होने वाली परेशानियों से बचने के लिये तीन दिन के लिए स्कूल बंद रहेंगे। लोगों से जनरेटर नहीं चलाने की अपील की गई है। ऑड-ईवन को फिर से दिल्ली में लागू किए जाने पर विचार कर रही है।

कृत्रिम बारिश से धुलेंगे दिल्‍ली का स्‍मॉग,जानें एयर पॉल्‍यूशन से बचने के लिये क्‍या-क्‍या करते हैं देश

कृत्रिम वर्षा की मांग

स्मॉग से राहत दिलाने के लिये बारिश की जरूरत होती है। ऐसे में दिल्ली सरकार ऑर्टिफिशियल रेन कराने पर केंद्र से बात हो रही है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में पत्तियां जलाने पर सख्ती से रोक लगा दी गई है। निगरानी के लिए मोबाइल एप जारी की गई है।

कृत्रिम बारिश से धुलेंगे दिल्‍ली का स्‍मॉग,जानें एयर पॉल्‍यूशन से बचने के लिये क्‍या-क्‍या करते हैं देश

पवन हंस करेगा पानी का छिड़काव

दिल्ली वासियों को स्मॉग से राहत दिलाने के लिये पवन हंस से पानी का छिड़काव करने की इजाजत पवन हंस कंपनी की ओर से दी गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने भी दिल्ली में कृत्रिम वर्षा के लिए कंपनी से संपर्क किया था।

कृत्रिम बारिश से धुलेंगे दिल्‍ली का स्‍मॉग,जानें एयर पॉल्‍यूशन से बचने के लिये क्‍या-क्‍या करते हैं देशनहीं जलेगा कूड़ा

एमसीडी को कूड़े के ढेरों में लगी आग फौरन बुझाने के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहे हैं। जिससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल ना उड़े।

कृत्रिम बारिश से धुलेंगे दिल्‍ली का स्‍मॉग,जानें एयर पॉल्‍यूशन से बचने के लिये क्‍या-क्‍या करते हैं देश

राख उठाने पर पाबंदी

दिल्ली में किसी भी वक्त ट्रकों के घुसने पर पाबंदी। बदरपुर पावर प्लांट बंद रहेगा। प्लांट से फिलहाल राख उठाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

कृत्रिम बारिश से धुलेंगे दिल्‍ली का स्‍मॉग,जानें एयर पॉल्‍यूशन से बचने के लिये क्‍या-क्‍या करते हैं देश

कार्बन इमिशन कम

बीजिंग में फरवरी में पॉल्यूशन बढ़ा था। नौबत ऐसी आ गई कि रेड अलर्ट जारी करना पड़ गया। इसके बाद कार्बन इमिशन कम करने पर जोर दिया गया।

कृत्रिम बारिश से धुलेंगे दिल्‍ली का स्‍मॉग,जानें एयर पॉल्‍यूशन से बचने के लिये क्‍या-क्‍या करते हैं देश

कोयला मुक्त होने का टारगेट

चीन ने एयर पॉल्यूशन कम करने को लेकर काफी प्रयास किए हैं। चीन ने 2017 तक कोयले के इस्तेमाल में 70% कटौती करने और 2020 तक कोयला मुक्त होने का टारगेट बनाया है।

कृत्रिम बारिश से धुलेंगे दिल्‍ली का स्‍मॉग,जानें एयर पॉल्‍यूशन से बचने के लिये क्‍या-क्‍या करते हैं देश

क्लाउड सीडिंग पर जोर

चीन ने क्लाउड सीडिंग पर जोर दिया। यह आर्टिफिशियल बारिश के लिए है। इसमें सिल्वर आयोडाइड जैसे केमिकल से भरे गोले प्लेन के जरिए दागे जाते हैं। इससे आसमान पर बादलों में मौजूद पानी बरस जाता है। चीन ने यह टेक्नोलॉजी फरवरी में भारत को भी ऑफर की थी।

कृत्रिम बारिश से धुलेंगे दिल्‍ली का स्‍मॉग,जानें एयर पॉल्‍यूशन से बचने के लिये क्‍या-क्‍या करते हैं देश

इंग्लैंड ने बनाए ग्रीन कानून

इसी तरह 1952 के ग्रेट लंदन स्मॉग के बाद यूके ने दो कड़े ग्रीन कानून बनाए। इसके तहत पॉल्यूशन रोकने के लिए सख्त नियम बनाए गए। कोयले की बजाय नेचुरल गैस के इस्तेमाल पर जोर दिया गया। इस तरह कार्बन इमिशन काबू किया गया।

कृत्रिम बारिश से धुलेंगे दिल्‍ली का स्‍मॉग,जानें एयर पॉल्‍यूशन से बचने के लिये क्‍या-क्‍या करते हैं देश

कुछ ऐसी है दिल्ली की आवो-हवा

दिल्ली के मंदिर मार्ग में एयर क्वालिटी इंडेक्स 326, आनंद विहार में 430, सिरी फोर्ट में 316, द्वारका में 327, शादीपुर में 331 है।

कृत्रिम बारिश से धुलेंगे दिल्‍ली का स्‍मॉग,जानें एयर पॉल्‍यूशन से बचने के लिये क्‍या-क्‍या करते हैं देश

International News inextlive from World News Desk