फॉरेन मीडिया से मिल रही न्यूज के अकॉर्डिंग अबू रुमैसा जिसका ओरिजनल नेम सिद्धार्थ धर है, उसने वेडनेस डे की मार्निग ट्विटर पर यह पिक्चर शेयर की, जिसमें वह प्राउडली यह दिखाते हुए काफी खुश लग रहा है कि उसका न्यूबॉर्न सन इस्लामिक स्टेट में पलेगा बढ़ेगा. पता चला है कि कि टैरिरिज्म को सर्पोट करने के डाउट के चलते सिद्धार्थ धर को सितंबर में ब्रिटेन में आठ दूसरे लोगों के साथ अरैस्ट किया गया था. बाद में उसे बेल मिल गयी और दिसंबर में फिर से कोर्ट के सामने प्रेजेंट होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह भाग गया.

Siddhartha Dhar aka Abu Rumaysah

उसने खुद ही ट्वीटर के थ्रू बताया कि बेल ग्रांट किए जाने के 24 घंटे के अंदर ही धर ने पेरिस के लिए एक बस पकड़ी थी और अपने साथ प्रेगनेंट वाइफ और चार बच्चों  को लेकर आईएस मेंबर बनने के पहले सीरिया के लिए ट्रैवल किया. सीरिया पहुंच कर सिद्धार्थ ने आईएस में शामिल होने का अनाउंसमेंट कर दिया था और उसके कुछ ऑवर्स बाद ही अपने यंगेस्ट सन की बर्थ की न्यूज भी ट्विटर पर ही शेयर की थी. उसने अपने सन के बारे में कमेंट किया था कि एक और मेंबर्स इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गया और यह पक्का ब्रिटिश नहीं है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk