मुर्गी के आने के दावा
पहले मुर्गी आई या अंडा यह सवाल काफी छोटा है, लेकिन आज तक बड़े से बड़ा इंसान इसका सही जवाब न दे पाया। इन दोनों में पहले कौन आया यह आज तक साबित नहीं हो पाया था लेकिन अब शेफील्ड और वारविक यूनिवर्सिटी की ओर से पहले मुर्गी के आने के दावा हुआ है। यह खबर डेली एक्सप्रेस ने पब्िलश्ा की है। ऐसे में इस रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों का कहना है कि पहले मुर्गी का जन्म हुआ है। इसके बाद ओवोक्लाइडिन नाम के प्रोटीन से अंडे के खोल का निर्माण हुआ है। इस प्रोटीन के बिना अंडे का निर्माण होना कठिन है।

पहले अंडा या मुर्गी? पढ़ लो मिल,गया जवाब

प्रोटीन ओवरी में मिलता
सबसे खास बात तो यह है कि यह प्रोटीन सिर्फ मुर्गी के ओवरी यानी कि गर्भाशय में ही पाया जाता है। इसके अलावा उसके शरीर के किसी भाग में इसका मिलना असंभव है। इस शोध दल के मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर कोलीन फ्रीमैन का कहना है कि लंबे समय चल रही ये अनसुलझी पहेली अब सुलझ गई है। डॉक्टर कोलीन का मानना है कि इसे प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त वैज्ञानिक सबूत भी हैं। मुर्गियों की ओवरी से प्रोटीन पैदा होता है और उसी से अंडा बना है। यह बात अंडे को खोलकर टेस्ट करने पर पता चली है। वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर हेक्टर की मदद से अंडे को खोला था।

पहले अंडा या मुर्गी? पढ़ लो मिल,गया जवाब

मुर्गी कहां से और कैसे

हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि मुर्गी कहां से और कैसे आई है। वहीं इस संबंध में प्रोफेसर जॉन हार्डिंग का कहना है कि हकीकत में यह रासायनिक प्रक्रिया काफी चौकाने वाली है। मुर्गी के शरीर में अंडे के छिलके का तैयार होना एक दुर्लभ प्रक्रिया है। ऐसे में अगर इसे समझ लिया जाए तो और ज्यादा नए तथ्य सामने आने की संभावना है। इससे काफी तेजी से विकास की ओर बढ़ा जा सकता है। उनका यह भी कहना है कि प्रकृतिअपने अनोखे तरीकों से हर तरह के समाधान करने की क्षमता रखती है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk