RANCHI: रिम्स में शनिवार को ब्लड बैंक में लोगों ने एक दलाल को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी। लोगों ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने मरीज के परिजन से लिये गए पैसे लौटा दिए। बताते चलें कि रिम्स के डॉ आरके झा की यूनिट में भर्ती मंगल सिंह को खून की जरूरत थी। इसके लिए एक व्यक्ति ने खून दिलाने के नाम पर मरीज के परिजन से फ्000 रुपए ले लिए और खून दिलाने ब्लड बैंक ले गया। जहां वह खुद खून देने के लिए तैयार था। लेकिन जैसे ही लोगों को यह बात पता चली कि खून देने के नाम पर उसने फ्000 रुपए ले लिए हैं, लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। हालांकि लोगों ने उसे सिक्योरिटी को न सौंप कर भगा दिया।

आलोक्स अल्पाइन में वीक एंड स्पेशल बैच क्0 से

बैंकिंग, एसएससी, रेलवे सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आलोक्स अल्पाइन वीक एंड स्पेशल बैच शुरू कर रहा है। प्रतियोगिता परीक्षाओं के क्षेत्र में अमिट छाप रखने वाले संस्थान ने यह बैच उन छात्रों के लिए डिजाइन किया है, जो किसी कारणवश रेगुलर दिनों में पढ़ाई के लिए सेंटर पर नहीं आ सकते हैं। जैसे हाउस वाइफ, नौकरी पेशा लोग। यह बैच क्0 व क्7 जुलाई को शुरू होगा। इंट्रोडक्टरी बैच में भ्0 परसेंट स्कॉलरशिप भी मिल रही है। इसके लिए ख्0 छात्रों का चयन किया जाएगा। यह जानकारी निदेशक आलोक सिंह ने दी। विशेष जानकारी कार्यालय से ली जा सकती है। अन्य छात्रों के लिए कंबाइंड बैंक व एसएससी बैच भ् एवं क्क् जुलाई को शुरू होगा। आलोक्स अलपाइन में एसएससी सीजीएल ख्0क्म् अगस्त में संभावित है। इसके लिए क्रैश कोर्स 9 जुलाई से प्रारंभ होगा।