आयरलैंड के रॉयल कालेज सर्जन्स और ब्रिटेन में ब्रिस्टल युनिवर्सिटी के रिसचर्स ने दावा किया है कि मुंह से जर्म्स ब्ल्ड में फ्लो कर जाते हैं और इसकी वजह से ब्ल्ड में क्लाट जम जाता है इससे हार्ट में क्रिटिकल स्वेलिंग आ जाती है.

 

Streptococcus gordonii results in blood clottingBrush teeth daily for healthy heart

स्ट्रेप्टोकोकूस गोरडोनी जर्म्स आमतौर पर मुंह में पाया जाता है, जो टीथ की सरफेस पर पीलेपन की लेयर को बढ़ाता है. यह जर्म ब्लीडिंग गम्स के रास्ते ब्ल्ड में एंटर कर जाता है. यह जर्म ह्यूमन बॉडी में क्लाट्स बना देता है, जिससे हार्ट अटैक आने के चांसेस बढ़ जाते हैं. 

रिसचर्स ने ये भी कहा है कि हार्ट अटैक आना सिर्फ इस बात पर डिपेंड नहीं करता. अगर आप फिट और हेल्दी हैं तो हार्ट अटैक के चांसेस कम रहते हैं या यूं कहिए कि आप की बॉडी कुछ दिन तक उस सिचुऐशन से फाइट कर सकती है पर अगर आपकी बॉडी वीक है तो हार्ट अटैक के चांसेस बढ़ जाते हैं. 

inextlive from News Desk