--BSA ने स्कूल को किया चेक, देरी से स्कूल जाने वाले शिक्षकों से सप्ताहभर के भीतर मांगा स्पष्टीकरण

VARANASI@inext.co.in

VARANASI

देर से स्कूल पहुंचने वाले और बिन बताए गायब रहने वाले शिक्षकों पर बीएसए का चाबुक चलना शुरू हो गया है। शनिवार को बीएसए राज करन यादव ने मनमानी करने वाले एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया तो वहीं पांच का वेतन रोकने के साथ ही छह शिक्षकों को चेतावनी दी है। बीएसए राजकरन यादव ने बताया कि बड़ागांव ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय, खरावन के शिक्षक प्रमोद केशरी को समय से विद्यालय न आने के कारण निलंबित कर दिया गया है। इसी प्रकार कंट्रोल रूम का फोन न उठाने पर छह शिक्षकों को चेतावनी दी गई है।

ऑनलाइन हो रही है मॉनिटरिंग

शिक्षाग्रह योजना के तहत परिषदीय स्कूल्स की मॉनीट¨रग डेली कंट्रोल रूम में ऑनलाइन की जा रही है। बावजूद कई शिक्षक नियमों का लगातार उल्लघंन कर रहे हैं। इसे देखते हुए विभिन्न परिषदीय स्कूल्स के पांच शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है उनसे एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।