इंवेस्टर्स की जोरदार खरीदारी से शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 143.58 अंक उछलकर 20082.62 अंक पर बंद हुआ. यह इसका इस साल का अब तक का सबसे ऊपरी स्तर है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 44.60 अंक बढक़र 6094.75 अंक पर पहुंच गया.

जानकारों के मुताबिक सकारात्मक विदेशी संकेतों की वजह से पिछले कुछ सत्रों से बाजार में लिवाली का जोर है. खासकर विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआइआइ) अपना पूरा ध्यान खरीदारी पर लगाए हुए हैं. शुक्रवार को आइआइपी के आंकड़ों ने निवेशकों का मनोबल और ऊंचा कर दिया.

मार्च में आइआइपी की वृद्धि दर ढाई फीसद रही है. इससे कारोबारी माहौल में सुधार की उम्मीद बढ़ गई है। इस दिन ज्यादातर एशियाई बाजार तेजी के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजारों में भी तेजी का रुख रहा.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार सुबह गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले मजबूती पर खुला. कारोबार की शुरुआत से ही तेजडिय़ों ने बाजार पर अपनी पकड़ बना ली. सत्र के दौरान यह ज्यादातर समय 20 हजार अंक मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर ही कारोबार करता रहा. ऊंचे में यह  20,119.14 अंक और नीचे में 19908.80 अंक तक गया.

बाजार में लिवाली का आलम यह रहा कि किसी भी क्षेत्रीय सूचकांक में गिरावट दर्ज नहीं की गई. इसका सबसे ज्यादा फायदा पीएसयू, बैंकिंग तकनीकी और ऊर्जा शेयरों को मिला. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे. सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां मुनाफे में रहीं, जबकि 18 में नुकसान दर्ज किया गया.

Business News inextlive from Business News Desk