हरा रंग मार्केट से गायब
आपको बताते चलें कि दुनियाभर के बाजारों का सीधा असर घरेलू मार्केट पर पड़ता है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, मार्केट से हरा रंग एकदम गायब सा हो गया है. सभी लिस्टेड कंपनियां खतरे के लाल निशान पर कारोबार करने को मजबूर हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो, सेंसेक्स 875 अंक लुढ़ककर 26,967 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी भी 257 अंक गिरकर 8,121 पर चल रहा है. फिलहाल ऐसे में मार्केट की सुस्त चाल देखकर हवाला कारोबारियों को चिंता होने लगी है.

ओएनजीसी और एसएसएलटी सबसे नीचे
बीएसई की 30 लिस्टेड कंपनियों की बात करें, तो इसमें ओएनजीसी 6.06, एसएसएलटी 5.39, टाटा स्टील 5.20, रिलायंस 5.03, एचडीएफसी 4.90, टाटा मोटर्स 4.60 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही भेल को 4.45 परसेंट, ICICI बैंक को 4.45 परसेंट, टाटा पावर को 4.10 परसेंट, एसबीआई को 4.03 परसेंट, एलटी को 3.82 परसेंट, एक्सिस बैंक को 3.40 परसेंट, टीसीएस को 3.35 परसेंट, हीरोमोटो कॉप को 3.33 परसेंट का नुकसान हुआ है. वहीं एनटीपीसी 3.19, सिप्ला 3.13, गेल 2.77, हिंडाल्को 2.48, विप्रो 2.47, आईटीसी 2.38, सनफॉर्मा 2.04, इन्फी 1.76, मारुति 1.50, भारतीएयरटेल 0.76 परसेंट की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि इनमें से सिर्फ हिंदुस्तान लीवर कंपनी 1.35 परसेंट की बढ़त पर कायम है.

जिंदाल स्टील और ओएनजीसी टॉप लूजर्स
अब अगर एनएसई की 50 लिस्टेड कंपनीज पर नजर डालें तो जिंदाल स्टील को 6.97 परसेंट, ओएनजीसी को 5.99 परसेंट, एसएसएलटी को 5.46 परसेंट, टाटा स्टील को 5.16 परसेंट और एचडीएफसी को 4.88 परसेंट का नुकसान हुआ है. वहीं इसमें भी सिर्फ हिंदुस्तान लीवर कंपनी को फायदा हुआ है. इसको 1.67 परसेंट का फायदा हुआ है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk