मार्केट से हरा रंग गायब
चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी 6 हफ्ते के निचले स्तर तक फिसलने के बाद 1 परसेंट तक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. मार्केट में अगर नजर दौड़ायें तो आपको हरा रंग गायब मिलेगा, ज्यादातर सभी कंपनियां आज लाल रंग के निशान पर बंद हुईं. इसमें से ऑयल एंड गैस, रियल्टी आईटी और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली नजर आई. बीएसई के ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी से आसपास गिरकर बंद हुए हैं. हालांकि फार्मा शेयरों में मामूली खरीदारी जरूर दिखी.

टाटा स्टील और ओएनजीसी सबसे नीचे
बीएसई की 30 लिस्टेड कंपनियों में सबसे नीचे ओएनजीसी 3.21 परसेंट और टाटा स्टील 2.85 परसेंट के घाटे के साथ पीछे रह गई. हालांकि इनके अलावा भारती एयरटेल को 2.77, रिलायंस को 2.76, टाटा पॉवर को 2.59, गेल को 2.50, इन्फी को 2.18 परसेंट का घाटा हुआ. वहीं हीरोमोटो 1.88, एनटीपीसी 1.40, टाटामोटर्स 1.33, ICICI बैंक 1.30, सिप्ला 1.10, विप्रो 1.02, टीसीएस 0.71, एचडीएफसी 0.60, हिंदुस्तान लीवर 0.32 परसेंट की गिरावट पर बंद हुये.

कोलइंडिया रही टॉप पर
हालांकि कुछ कंपनियां फायदे में रहीं, लेकिन इनको भी ज्यादा मुनाफा नहीं हुआ. कोल इंडिया को 1.00, हिंडाल्को को 0.91, डॉ.रेड्डी को 0.86, मारुति को 0.53 परसेंट का फायदा हुआ. इसके अलावा भेल 0.47, आईटीसी 0.46, एचडीएफसी  में 0.32 की वृद्धि दर्ज की गई. हालांकि अब अगर एनएसई की 50 लिस्टेड कंपनियों की बात करें, तो इसमें आईडीएफसी में 2.53, टेक महिंद्रा में 1.69, हिंडाल्को में 1.27, कोल इंडिया में 1.21 और एनएमडीसी में 0.91 परसेंट की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर जिंदाल स्टील 4.00, टाटास्टील 3.58, ओएनजीसी 3.02, रिलायंस 2.85 और गेल 2.85 परसेंट की गिरावट पर बंद हुये.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk