आईटी शेयरों में खरीदारी से आई तेजी

शेयर बाजार में यह तेजी आईटी स्टॉक्स की जोरदार खरीदारी के बदौलत आई. इसके अलावा बैंकों के अच्छे क्वार्टर नतीजों का भी बाजार पर पॉजिटिव असर पड़ा. टेक स्टॉक्स में भी खरीदारी दर्ज की गई. इसके साथ ही बुधवार को ग्लोबल क्यू में भी तेजी का रुख रहा. सुबह के बिजनेस में निफ्टी ने ऊंचाई के सभी रिकॉर्ड तोड़कर 7,809 का लेवल छू लिया. लेकिन इसके बाद प्रॉफिट टेकिंग शुरू हो गई और बाजार निगेटिव जोन में आ गया. दोपहर बाद एक बार फिर खरीदारी शुरू हुई और मार्केट रिकॉर्ड लेवल पर बंद होने में कामयाब रहा.

आईटी और टेक शेयर चमके

आईटी और टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में जबर्दस्त खरीदारी दर्ज की गई. बीएसई का आईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त पर बंद हुआ. टेक्नोलॉजी इंडेक्स में भी 1.75 फीसदी तक तेजी आई. सॉफ्टवेयर सेक्टर की ब्लूचिप कंपनी टीसीएस के शेयरों में 2.21 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. इसके साथ ही टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 5 लाख करोड़ रुपये के लेवल को पार कर गया. सेंसेक्स के इंडिसेज इंफोसिस में सबसे ज्यादा 3.5 फीसदी का प्रॉफिट रहा. विप्रो के शेयर में भी 1.9 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. हालांकि मेटल, फार्मा और पावर शेयरों में प्रॉफिट टेकिंग देखने को मिली. बुधवार को मिलाकर सेंसेक्स में लगातार सात दिन तक तेजी देखी गई. यह सेंसेक्स में लगातार उछाल का सितंबर, 2012 के बाद सबसे लंबा सिलसिला है. उस समय सेंसेक्स में लगातार नौ दिन तक तेजी का दौर चला था.

Business News inextlive from Business News Desk