shambhukant.sinha@inext.co.in

PATNA : बिहार बोर्ड का रिजल्ट आने के दूसरे दिन हजारों स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आये है। रिजल्ट में गड़बड़ी का गजब का आलम है। इंजीनियरिंग की राष्ट्रीय स्तर की जेईई की परीक्षा में पास करने वाले सैंकड़ों स्टूडेंट्स भले ही बिहार से शामिल हैं लेकिन इन्हीं स्टूडेंट्स को इंटर साइंस मे बिहार बोर्ड ने फेल घोषित कर इनके करियर पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। साइंस टॉपर खुशबू की भांति ये सभी भी अपनी कॉपियों के रीचेकिंग की मांग कर रहे हैं। दैनिक जागरण ने ऐसे ही कुछ स्टूडेंट्स से बातचीत की और उनकी आपबीती पाठकों के सामने रखकर गड़बड़ी का खुलासा कर रहा है। पेश है रिपोर्ट।

स्टूडेंट्स की समस्याएं

- साइंस के कई स्टूडेंट्स मा‌र्क्स से संतुष्ट नहीं। रीचेकिंग की कर रहे हैं मांग।

- रिजल्ट गड़बड़ी में त्वरित सुधार किया जाए।

- एक माह में यदि पास का रिजल्ट नहीं दिया तो इस बार एडमिशन से रह जाएंगे वंचित।

- कई छात्र को परीक्षा में शामिल होने के बाद भी अ?सेंट कर फेल कर दिया गया है।

- बोर्ड की ओर से देर शाम तक कोई जानकारी नहीं देने से पीडि़त स्टूडेंट्स गहरे अवसाद में चले गए हैं।

रोहित कुमार

Marksheet

Physics - 42

Chemisrty - 56

Mathematics - 68

English - 30

Rastrabhasha hindi - 26

Hindi - 24

जेईई मेन में ऑल इंडिया रैंक 224 है और पीएचडी रैंक 75 है।

संदीप कुमार

Marksheet

Physics - 08

Chemisrty - 09 Mathematics - 13

English - 30

Rastrabhasha hindi - 36

Hindi - 28

जेईई मेन में ऑल इंडिया रैंक 54 है। इंटर साइंस की कॉपी रीचेक कराना चाहते हैं।

अमीशा कुमारी

Marksheet

Physics - 09 Chemisrty - 19 Mathematics - 13

English - 36

Rastrabhasha hindi - 32

Hindi - 27

जेईई मेन में फ्म्ख् रैंक है। उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, नबीगंज, सिवान की छात्रा है।

कहां परिक्रमा कर रहा टॉपर 'गणेश'

बिहार बोर्ड के आर्ट का टॉपर गणेश सवालों के घेरे में है। वह

समस्तीपुर के रामनंदन सिंह जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक

विद्यालय, चकहबीब (ताजपुर) पढ़ाई कर कैसे टॉप कर लिया जहां न तो संसाधन है और न ही प्रशिक्षित शिक्षक। आशंका बड़े घोटाले को लेकर है। स्टेट टॉपर खुशियां मनाने के बजाए गायब है। वह किस परिक्रमा में है यह बड़ा सवाल है। हालांकि प्रशासन शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की बात कर रहा है।

बदले गए शिक्षा सचिव

बिहार बोर्ड के नतीजे खराब होने के बाद सरकार ने शिक्षा सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को हटा दिया है। सरकार ने आदेश जारी का उन्हें मगध प्रमंडल का कमिश्नर बनाया है। उनकी जगह पर पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे क्997 बैच के आइएएस रॉबर्ट एल। चोंगथू को शिक्षा विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।

पूरे मामले की समीक्षा की जाएगी। जिन छात्रों की रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत है, उनकी कॉपियां दोबारा चेक की जाएगी। जहां कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत है, वहां से पूरी रिपोर्ट लेकर एक्शन रिपोर्ट बनाया जाएगा।

- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार