ऐसे देखें रिजल्ट:

Go to the official website. Click on the link, 'BSEB SSC Matric 10th Exam Results 2016'. Enter the roll number. On submitting the same, the results will appear on the screen. The candidates are advised to take a print out of the same for future reference. The exam were conducted between March 11 and continued till 18 march. A large number have appeared for the Bihar Board Matric Results (BSEB) class 10 exams.

यहां भी देखें:

आज बीएसईबी परीक्षा परिणाम 2016 की घोषणा से बिहार राज्य में 10वीं मैट्रिक के स्टूडेंट के लिए खुशखबरी है। बोर्ड आज उनका रिजल्ट घोषित कर देगा। वहीं बीएसईबी रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद सभी स्टूडेंट Biharboard.ac.in पर क्िलक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि स्टूडेंट को साथ ही यह सलाह दी जाती है कि परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तिथि में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें। यह तकनीकी या बोर्ड के नियंत्रण से परे किसी अन्य रुकावट की वजह से हो सकता है। इसके अलावा स्टूडेंट को रिजल्ट देखने का एक और आसान ऑप्शन दिया गया है। जिसमें स्टूडेंट जागरण जोश की वेबसाइट http://bihar10.jagranjosh.com पर क्िलक करें। उसके बाद यहां दिए सभी अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें और सबमिट कर दें। इस प्रक्रिया के बाद स्टूडेंट के नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिल जाएगा।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk