- बीएसएनएल जीएम के हरकत से नाराज डीएम

- पैसा जमा होने के बाद भी जीएम ने सर्विस नहीं की शुरू

BAREILLY:

चुनाव के मद्देनजर हॉटलाइन सर्विस समय पर शुरू नहीं होने के कारण डीएम सुरेंद्र सिंह के तेवर गरम हो गए है, जिसका कारण है बीएसएनएल के जीएम चरण सिंह। चुनाव में होने वाली पीएम, सीएम की जनसभाएं और चुनाव के कारण डीएम ने जीएम को हॉटलाइन 10 फरवरी से शुरू करने के लिए कहा था, लेकिन सर्विस शुरू नहीं हो सकी। जबकि सर्विस के लिए डीएम ने 38,000 रुपए जमा करवा दिया था।

स्विच्ड ऑफ रहा फोन

सर्विस शुरू नहीं होने से परेशान डीएम सुरेंद्र सिंह बीएसएनएल के जीएम चरण सिंह को संडे को रात साढ़े 10 बजे तक फोन किया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ जाता रहा। फिर उन्होंने हॉटलाइन सर्विस के लिए डीजीएम अतुल मिश्रा को फोन किया। संडे होने के बावजूद अतुल ने कर्मचारियों को रात में ही फोन की आनन-फानन में सर्विस शुरू करवा दी।

कार्रवाई के लिए लेटर लिखने की तैयारी

सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक डीएम जीएम के इस हरकत से काफी नाराज। जीएम के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए सूचना मंत्रालय और चीफ इलेक्शन कमीशन को लेटर लिखने की तैयारी में है। ताकि, चुनाव कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने पर जीएम के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।