-लैडलाइन उपभोक्ताओं पर विभाग के 8 करोड़ रुपए बकाया

-उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी करने की तैयारी

>BAREILLY:

बीएसएनएल के लैंडलाइन उपभोक्ता विभाग का आठ करोड़ रुपए डकार गए। यह रकम बिल के रूप में विभाग को चुकानी थी लेकिन रकम 20 साल से नहीं दे रहे हैं। विभाग अब इन उपभोक्ताओं की आरसी जारी करवाने की योजना बना रहा है। इससे पहले इन उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। बरेली डिस्ट्रिक्ट में लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या 19 हजार से अधिक है। इसमें चार हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने लैंडलाइन कनेक्शन ले लिए लेकिन अब तक बिल जमा नहीं किए।

प्रत्येक पर 15 हजार से अधिक

एक-एक उपभोक्ताओं पर 15 से 20 हजार रुपए तक बकाया है। इस रकम वसूली के लिए बीएसएनएल ने हर कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उपभोक्ताओं को बिल में छूट दिए जाने की भी योजना चलाई गई लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लग पाई। अब विभाग इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। बिल नहीं दे रहे उपभोक्ताओं को अधिकारियों ने आरसी जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है।

लैंडलाइन उपभोक्ताओं पर आठ करोड़ रुपए से अधिक का बिल बकाया है। यदि वे बिल नहीं जमा करते हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

मणि राम, सीनियर मैनेजर