पहले दो महीने मिलेगी छूट
पब्लिक सेक्टर की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने नए ग्राहकों के लिए एक योजना शुरु की है। इसके तहत बीएसएनएल का नया सिम लेने वाले कस्टमर को पहले दो महीने के लिए मोबाइल के कॉल रेट में भारी छूट दी जाएगी। इस दौरान कॉल दरें 80 प्रतिशत तक घटा दी गई हैं। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के मोबइल नंबर पोर्टेबिलिटी को भी अच्दा रिस्पांस मिला है। जुलाई से नवंबर के बीच 1,57,564 लोग इसके नेटवर्क से जुड़े हैं जबकि 1,24,158 लोगों ने इस नेटवर्क को छोड़ा है। सितंबर के अंत तक बीएसएनएल के कस्टमर की संख्या 7.96 करोड़ थी और महीने के दौरान नए कस्टमर को जोड़ने के मामले में बीएसएनएल टॉप 5 कंपनी में शामिल थी।

ऑफर का कैसे मिलेगा लाभ

बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुमप श्रीवस्ताव ने बताया कि, कंपनी अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है। इसके लिए बुनियादी ढांचे को चुस्त-दुरुस्त किया गया है। हमने नए कस्टमर्स के लिए मोबाइल कॉल दरों में 80 परसेंट तक कऔती करने का डिसीजन लिया है। ताकि वे एक बेहतर सर्विस का लाभ उठा सकें। इस प्लॉन के अंतर्गत कॉल रेट्स प्रति मिनट और प्रति सेकेंड दोनों के बिलिंग प्लॉन में घटाई गई है। और यह कनेक्शन लेने के प्रथम दो महीने के लिए वैलिड होगी। बीएसएनएल का कनेक्शन लेने के लिए नए कस्टमर को प्रति सेकेंड प्लॉन के लिए 36 रुपये प्रति मिनट प्लॉन के लिए 37 रुपये का बाउचर खरीदना होगा।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk