इंटरनेट से लेकर सबकुछ मात्र 118 रूपये में

बीएसएनएल ने हाल ही में छात्रों के लिए स्पेशल स्टूडेंट्स स्पेशल प्लान जारी किया है। स्पेशल स्टूडेंट्स प्लान के तहत सस्ते डाटा प्लान, कम दरों के टैरिफ के प्रति रूझान और स्टूडेंट जरूरतों और उनके जेब खर्च को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। बीएसएनएल की ओर से छात्रों को यह तोहफा 1 साल की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। छात्रों को यह स्पेशल प्लान लेने के लिए 118 रूपए रूपए का भुगतान करना होगा। वहीं 180 रूपए के रिचार्ज में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 1 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जाएगा।

छात्रों के लिए जारी किया गया है स्पेशल प्लान

बीएसएनएल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके साथ ही 10 रूपए के फुल टॉक टाइम के साथ सस्ती दर में वॉयस कॉल करने की भी सुविधा रहेगी। इस प्लान में एसएमएस करने की सुविधा भी छात्रों को दी जाएगी। छात्रों के लिए यह प्रमोशनल स्टूडेंट्स स्पेशल प्लान 90 दिनों के लिए 20 जून से शुरू किया जा चुका है। बीएसएनएल मंडल धर्मशाला के महाप्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि जो स्टूडेंट्स स्पेशल प्लान लेने के इच्छुक है वह बीएसएनएल के निकटतम ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर वहां से यह स्पेशल प्लान एक्टीवेट करा सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk