240 और 340 रुपये में अनलिमिटेड डाटा!

बीएसएनएल के पोस्ट पेड कस्टमर 240 रुपये ये 340 रुपये की मंथली पेमेंट देकर महीने भर अनलिमिटेड डाटा यूज कर सकते हैं.

पूरे देश में लागू होगा प्लान

फिलहाल बीएसएनएल की ओर से यह फेसिलिटी अभी सिर्फ  हरियाणा, पंजाब, यूपी (वेस्टर्न), यूपी (ईस्टर्न), उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में दी जा रही है. लेकिन कंपनी ने बताया कि जल्दी ही इस प्लान को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा. हांलाकि न पैक में एक जीबी तथा 2जीबी डेटा इस्तेमाल के बाद स्पीड 80 केबीपीएस रह जाएगी.

स्टूडेंट्स और यूथ कि लिए यूजफुल होगा प्लान

बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) एक स्टेट रन टेलेकॉम कंपनी है, कंपनी के कंज्यूमर मोबिलिटी बोर्ड डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्लान खासतौर पर यूथ और स्टूडेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर लागू किया गया है.

Business News inextlive from Business News Desk