माइक्रोमैक्स के साथ फ्री में मिलेगा बीएसएनएल 3जी

भारत संचार निगम लिमिटेड ने स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी माइक्रोमैक्स के साथ करार किया है. इस करार के अनुसार बीएसएनएल अपने 3G इंटरनेट सर्विस के लिए सब्सक्राइबर्स जुटाने की कोशिश करेगा. इस स्कीम में बीएसएनएल ने माइक्रोमैक्स यूजर्स को हर क्वार्टर में 2 जीबी डेटा देने की सुविधा दी है. इसके अनुसार हर क्वार्टर खत्म होने पर यूजर के नंबर पर डेटा कार्ड 2 जीबी से रिफिल हो जाएगा. गौरतलब है कि यह स्कीम स्मार्टफोन, फीचर फोन, टेबलेट और डॉंगल पर भी लागू होती है.

कौन सी डिवाइसों में मिलेगा

इस स्कीम के तहत बीएसएनएल ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर X070, X088, P410i, MMX377G, A37 और A37B डिवाइसों के साथ इंटरनेट देने का फैसला किया है. इस बारे में माइक्रोमैक्स की सीईओ विनीत तनेजा ने कहा है कि माइक्रामैक्स हमेशा इंडियन कस्टमर को समझने और उसकी जरूरतों के अनुसार प्रॉडक्ट लांच करने का प्रयास करता है. इसलिए बीएसएनएल के साथ करार से हम अपने कस्टमर्स को माइक्रोमैक्स की डिजाइन और बीएसएनएल की ऑफरिंग के साथ कनेक्टिविटी, अफॉर्डेबल कॉल रेट्स और अन्य वीएएस सर्विसेज का आनंद उठाने का मौका दे पाएंगे. इसके साथ ही बीएसएनएल सीएमडी ए एन रॉय ने कहा कि इन दोनों ब्रांड्स के एसोशियसन से कस्टमर्स 3G डेटा सर्विसेज का आनंद उठा पाएंगे. गौरतलब है कि इस स्कीम के तहत फ्री रोमिंग फेसिलिटी भी अवेलेबल है. इसके साथ ही यह सर्विस देश के 2300 शहरों और गांवों में उपलब्ध होगी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk