ऐसे है ये तीनों प्लान

कंपनी ने नए प्लान में एक 333 रुपये वाला 'ट्रिपल एस' है। इसमें कंपनी 90 दिनों के लिए हर दिन 3-जीबी डाटा देगी। इसका दूसरा प्लान 349 रुपये वाला प्लान 'दिल खोल के बोल'है। इस प्लान में रोजाना 2-जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी अपने नेटवर्क पर बेहिसाब लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा देगी। वहीं तीसरा प्लान 395 रुपये मासिक वाला 'नहले पर दहला' प्लान है। इसमें 2-जीबी डाटा रोज़ाना दिया जाएगा इसके अलावा घरेलू नेटवर्क पर फोन करने के लिए 3000 मिनट दिए जाएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि नहले पे दहला प्लान और ट्रिपल एस प्लान में यूजर्स को 1800 मिनट दूसरे नेटवर्क के लिए मिलेंगे। यह प्लान 71 दिन के लिए वैलिड होगा।

प्लान में बड़ा बदलाव

वहीं बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने पुराने STV-339 प्लान में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब कंपनी अपने यूजर्स को हर दिन  2-जीबी डाटा की जगह 3-जीबी डाटा देगी। हाल ही में शुरू हुए इन नए ऑफर्स को लेकर बीएसएनएल का कहना है कि वह अपने यूजर्स को सस्ते से सस्ता प्लान ऑफर कर रही है। जिसकी वजह से अब बड़े पैमाने पर उपभोक्ता जुड़ रहे हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk