BSNL लगाएगी हजारों नए टावर

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में बयान देते हुए कहा कि बीएसएनएल की कनेक्टिविटी सुधारने और कस्टमर सर्विस बेहतर बनाने के उद्देश्य से सरकार ने 2G और 3G नेटवर्क के निए 25000 नए टावर लगाने का फैसला किया है. BSNL और MTNL की खराब सेहत के लिए कांग्रेस को कोसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दोनों कंपनियों में पिछले पांच सालों में कोई निवेश नहीं किया. इसके चलते दोनों कंपनियों की माली हालत काफी खराब हो गई.

प्रसाद ने दिए जरूरी आंकड़े

प्रसाद ने BSNL की माली हालत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कुछ जरूरी आंकड़े पेश किए. उन्होंने कहा कि गिरती हुई बाजार हिस्सेदारी की वजह से कंपनियों के खर्चो में बढ़ोत्तरी हो गई है जिससे राजस्व में कमी आई है. इसके चलते BSNL और MTNL 2009 से 2013 के बीच नेटवर्क विस्तार के लिए निवेश नहीं कर पाई हैं. दोनों कंपनियों के कमजोर मोबाइल नेटवर्क का कारण अपर्याप्त निवेश है.

कैसे बनेंगे हजारों नए टावर

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत बीएसएनएल में 4804.77 करोड़ रुपये की प्रोजेक्टेड कॉस्ट से 15 मिलियन नई लाइनें क्रिएट की जाएंगी. इन अतिरिक्त लाइनों के लिए बीएसएनएल सातवें चरण की परियोजना के एक हिस्से के रूप में पूरे देश में 14421 - 2G टावर और 10605 - 3G टावर स्थापित लगाएगी. इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित रीजंस में 2199 स्थानों में 3567.58 करोड़ रुपये की लागत से मोबाइल कनेक्टिविटी प्रोवाइड करने का फैसला किया है. यह सुविधा बीएसएनएल के नेटवर्क पर दी जाएगी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk