बीएसएनएल यूजर्स की चांदी

बीएसएनएल ने देशभर में फैले अपने यूजर्स को इंटरनेट डाटा पैक से जुड़ी ऐसी सुविधा दी है जिससे महीने के अंत में डाटा पैक बचा रहने पर भी अगले महीने यूज किया जा सकेगा. कंपनी ने यह सुविधा प्रीपेड 2जी और 3जी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही बीएसएनएल ने 3जी इंटरनेट की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए सस्ते इंटरनेट प्लान लांच करने का मन बनाया है. यह इंटरनेट प्लान इंडस्ट्री में अवेलेबल अन्य सभी स्कीमों से काफी सस्ते होंगे.

क्वालिटी भी होगी खास

बीएसएनएल को अक्सर क्वालिटी की वजह से मात खाते देखा जाता है इसलिए बीएसएनएल ने अपनी नेटवर्किंग को काफी स्ट्रॉंग बनाने पर विचार किया है. इसके साथ ही 68 रुपये में 10 दिनों के लिए एक जीबी इंटरनेट स्कीम लांच की गई है जो इस समय सबसे सस्ती स्कीम है. बीएसएनएल डायरेक्टर ने इंटरेनट क्वालिटी पर कहा कि ट्रांसपेरेंसी और बेहतर कस्टमर सेटिसफेक्शन हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk