परीक्षा में कुल 7291 हुए उत्तीर्ण, 2592 हुए अनुत्तीर्ण

ALLAHABAD: परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को बीटीसी 2013 द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2017 तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा में सम्मिलित कुल 10008 परीक्षार्थियों में 7291 अभ्यर्थी पास हुए, जबकि 2592 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हो गए। 125 परीक्षार्थियों के रिजल्ट अभी अपूर्ण हैं। परीक्षा में पूरे प्रदेश से 10065 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे जिनमें 57 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। बता दें कि सेवारत मृतक आश्रित बीटीसी 2013 द्विवर्षीय पाठ्यक्त्रम परीक्षा वर्ष 2017 के तृतीय सेमेस्टर में शामिल कुल 385 में 123 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं तथा 177 अनुत्तीर्ण हो गए। 85 के परीक्षाफल अभी अपूर्ण हैं। बीटीसी 2013 द्विवर्षीय पाठ्यक्त्रम परीक्षा वर्ष 2017 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए 1468 अभ्यर्थियों में 437 उत्तीर्ण हुए जबकि 850 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हो गए। 181 परीक्षार्थियों के रिजल्ट अपूर्ण हैं। इस परीक्षा में 1476 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें आठ अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। वहीं, सेवारत मृतक आश्रित बीटीसी 2013 द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2017 के चतुर्थ सेमेस्टर में कुल पंजीकृत 235 परीक्षार्थियों में 201 के रिजल्ट अभी अपूर्ण हैं। तीन पास हो गए हैं और तीस फेल हो गए। डिप्लोमा इन गाइडेन्स साइकोलॉजी (डीजीपी) के अंकपत्र में नाम अंकित किए जाने के संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी समिति ने निर्णय लिया कि डिप्लोमा इन गाइडेन्स साइकोलॉजी (डीजीपी) के अंकपत्र में प्रशिक्षण संस्था का नाम अंकित किया जाए।