बीटीसी प्रशिक्षण 2015 में काउंसलिंग के बाद डायट ने कट ऑफ किया जारी

29 अगस्त से डायट में शुरू होंगे दाखिले

ALLAHABAD: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी 2015 के अन्तर्गत दाखिले के लिए शुक्रवार को कट ऑफ जारी कर दिया गया। दाखिले की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होगी। जिसमें प्रथम जांच सूची के अन्तर्गत आयोजित हुई काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। डायट इलाहाबाद की 200 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ पुरुष कला वर्ग में 234.95 व विज्ञान वर्ग में 244.17 रखा गया है। इसी प्रकार महिला सामान्य कला वर्ग में 230.75 व विज्ञान वर्ग में 241.13 निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति कैटेगरी के अन्तर्गत महिला कला वर्ग में 218.05 व विज्ञान वर्ग 219 एवं पुरुष वर्ग कला 218.46 एवं विज्ञान 223.06, अनुसूचित जन जाति के अन्तर्गत महिला कला में 196.11 व विज्ञान में 207.75 निर्धारित किया गया है। इसी वर्ग के अन्तर्गत पुरुष कैटेगरी में कला में 195.93 व विज्ञान वर्ग में 213.98 कट ऑफ रखी गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग में महिला कला में 226.54 व विज्ञान में 236.35 एवं पुरुष कला में 229.36 व विज्ञान 237.71 कट ऑफ निर्धारित की गई है।

आरक्षण वर्ग की कट ऑफ भी घोषित

बीटीसी में दाखिले के लिए विशेष आरक्षण वर्ग की मेरिट भी घोषित कर दी गई है। डायट में दाखिले के लिए विशेष आरक्षण वर्ग के अन्तर्गत दृष्टिबाधित महिला 217.50 व पुरुष 221.86, श्रवण हास बाधित महिला 206.23 व पुरुष 217.80, चलन क्रिया महिला 217.11 व पुरुष 224.92, स्व.संग्राम सेनानी आश्रित कैटेगरी में महिला 217.29 व पुरुष 214.35 एवं भूतपूर्व सैनिक पुरुष कैटेगरी में 162.41 कट ऑफ निर्धारित की गई है।

प्रवेश की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक पूरी की जाएगी। निजी बीटीसी संस्थाओं में प्रवेश के लिए कट ऑफ मेरिट 31 अगस्त को जारी की जाएगी।

राजेन्द्र प्रताप

प्राचार्य डायट, इलाहाबाद