- सत्र को लेकर तैयारियां पूरी, 22 मार्च को वित्त मंत्री सदन में पेश करेंगे बजट

- विपक्ष भी कई मुद्दों को लेकर सरकार से जबाव मांगने की कर चुका है तैयारी

>DEHRADUN: राज्य विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में आज से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। आगामी वित्तीय वर्ष का बजट वित्त मंत्री प्रकाश पंत द्वारा 22 मार्च को सदन में पेश करेंगे। बजट सत्र के लिए भराड़ीसैंण में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ देर शाम गैरसैंण पहुंचे। दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी भाजपा व विपक्ष के विधायकों का भी देर शाम तक गैरसैंण पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।

20 से 24 मार्च तक सदन का कार्यक्रम

गैरसैंण को लेकर गरमाई राजनीति के बीच पहली बार राज्य विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित हो रहा है। पिछले दिसंबर में गैरसैंण में ही शीतकालीन सत्र का आयोजन किया गया था। जिसमें अनुपूरक बजट पेश किया गया था। फिलहाल 20 से 24 मार्च तक का सदन का कार्यक्रम तय किया गया है। सत्र के पहले दिन निर्धारित कार्यक्रमानुसार सुबह 11 बजे राज्यपाल डॉ। केके पाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद दोपहर में विधानसभा अध्यक्ष अभिभाषण का वाचन करेंगे। वित्त मंत्री प्रकाश पंत वार्षिक बजट 22 मार्च को प्रस्तुत करेंगे। बताया गया है कि पहली बार सैटरडे को भी विधानसभा सत्र चलेगा। इधर, विपक्ष ने भी सरकार से सत्र में दो-दो हाथ करने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अनुसार एनएच 74 मुआवजा घोटाला, लॉ-एन-ऑर्डर की स्थिति, सरकार के विधायकों द्वारा महिलाओं से किए जा रहे दु‌र्व्यवहार, मेडिकल फीस में तीन गुना तक बढ़ोतरी आदि मसलों पर जवाब मांगा जाएगा। विपक्ष के आक्रमक अंदाज को देखते हुए इस बार बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं।

- विधानसभा सदस्यों की ओर से अब तक एक हजार से ज्यादा तारांकित-अतारांकित सवाल लगाए गए हैं।

- अल्पसूचित प्रश्नों व याचिकाओं की संख्या दो सौ से अधिक।

- लंबित विधेयकों समेत कुल 13 विधेयक सत्र में होंगे पेश।