यह बनेगी आकर्षण का केंद्र

ALLAHABAD: संगम की रेती पर 2019 में लगने वाले कुंभ को देखते हुए पर्यटन विभाग कुंभ कलश के आकार की बिल्डिंग बनाने जा रहा है। योजना के तहत त्रिवेणी पुष्प के बगल में 100 फिट ऊंची बिल्डिंग बनाई जाएगी। निर्माण के लिए क्षेत्रीय पर्यटन विभाग ने ख्म्म् करोड़ का प्रस्ताव लखनऊ मुख्यालय भेजा था। इस बिल्डिंग की खासियत होगी कि फ‌र्स्ट फ्लोर पर देश की महान विभूतियों की मोम की मूर्तियां लगाई जाएंगी। सेकंड फ्लोर पर फूड प्लाजा व थर्ड फ्लोर पर कुंभ के इतिहास को डिजिटल तरीके से दिखाया जाएगा। पांच एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाली इस बिल्डिंग को देश- विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

कुंभ से पहले इस बिल्डिंग तैयार करने की योजना है। ख्म्म् करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू कराया जाएगा। बिल्डिंग को अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

- अनुपम कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी

जिस तरह की योजना है इस बिल्डिंग को लेकर अगर वह साकार हुई तो वाकई शहर की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। अब देखना यह है कि शासन- प्रशासन इसे

- डॉ। श्लेष गौतम, कवि