-7000 वर्ग मीटर में बन रही थी अवैध कॉलोनी

- अवैध रूप से बन रही 22 अवैध दुकानों को भी किया ध्वस्त

Meerut । मेरठ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एमडीए की टीम ने बागपत रोड समेत कई क्षेत्रों में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इस दौरान 7000 वर्ग मीटर में बसाई जा रही अवैध कालोनी व 22 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

आदेश पर सक्रिय एमडीए

कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार द्वारा शहर के 10 बड़े अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के बाद एमडीए की टीम सक्रिय हो गई । गुरुवार को डूंगरावली के सामने नाले के साथ टोनी गुप्ता व अरविंद सिंघल की ओर से 22 दुकानों का निर्माण किया गया था। इनमें से किसी का भी मानचित्र स्वीकृत नहीं था। जबकि विक्रम सिंह ने बड़े हॉल का निर्माण कर लिया था। इसके अलावा अशोक मारवाड़ी व अनुज खुर्द की ओर से मोहिउद्दीनपुर पसवाड़ा पेपर मिल के सामने सात हजार वर्ग मीटर में अवैध रूप से कालोनी विकसित की जा रही थी। इसके चारों ओर बाउंड्रीवाल के साथ ही अन्य निर्माण कार्य भी हो रहे थे। इन्हें नोटिस देने के बावजूद बंद नहीं किया गया था।

जोन-सी के अंतर्गत दिल्ली-रूड़की परतापुर बाईपास रोड पर अभियान चलाया गया। अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

-पीएस मिश्रा, जोनल अधिकारी

हापुड़ अड्डे पर अतिक्रमण हटाया

मेरठ। नगर-निगम की टीम ने गुरुवार को हापुड़ अड्डा स्थित भगत सिंह मार्केट में भारी पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। निगम की जेसीबी मशीन ने कई दुकानों के बाहर निकल रहे छज्जों को तोड़ डाला। इस दौरान व्यापारियों और नगर निगम की टीम के बीच जमकर बहस हुई। व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन पुलिस बल के सामने किसी की एक न चली। बाद में व्यापारी नेताओं ने निगम की टीम से शुक्रवार तक खुद ही अतिक्रमण हटाने की बात कही, जिस पर अभियान रोक दिया गया।

व्यापारियों में खलबली

सुबह करीब 11 बजे नगर-निगम की टीम कोतवाली पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ भगत सिंह मार्केट में पहुंची। अधिकारियों निर्देश पर जेसीबी मशीन ने दुकानों छज्जे तोड़ने शुरू कर दिए। जिसके बाद व्यापारियों में खलबली मच गई। कुछ व्यापारी खुद ही अपने दुकान के छज्जे तोड़ने लगे। इसके अलावा निगम की टीम ने नाले के ऊपर बनी दुकानों को हटवाया गया। आश्वासन मिलने पर सभी व्यापारियों ने राहत की सांस ली।

कैंट बोर्ड ने ध्वस्त किए अवैध निर्माण

मेरठ। कैंट बोर्ड की टीम ने गुरुवार को सदर व लालकुर्ती क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। बिना मानचित्र व बिना अनुमति के बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान लोगों ने थोड़ा विरोध किया। लेकिन कागजी कार्रवाई को देख लोग पीछे हट गए।

6 अवैध निर्माण पर हथौड़ा

जेई अवधेश यादव के नेतृत्व में टीम घोसी मोहल्ला में पहुंची। जहां पर अवैध रूप से बने दो मकानों में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इसके बाद टीम मैदा मोहल्ला में भी दो मकानों में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इसके अलावा बकरी मोहल्ला में भी अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। बंगला नंबर 168 केले वाली कोठी में अवैध रूप से निर्माण कराए जा रहा था। पीलर को खड़ा कर दिया गया था। जिसको कैंट बोर्ड की टीम ने ध्वस्त कर दिया।

वर्जन

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाती रहेगी। 150 अवैध निर्माण को नोटिस जारी कर रखे हैं। किसी को भी अवैध निर्माण करने नहीं दिया जाएगा।

-राजीव श्रीवास्तव, सीईओ कैंट बोर्ड