PATNA CITY : पटना साहिब स्टेशन के बाहर अवैध रूप से लगने वाले ठेला और दुकान से एक ओर जहां यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है वहीं दूसरी ओर यह जगह अपराध का अड्डा भी बन रहा है। मंगलवार की रात मामूली विवाद में वैन के चालक को अपराधियों ने तीन गोली मार दी। इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मामूली विवाद में मारी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक भीतरी बेगमपुर का रहने वाला वैन चालक सुनील कुमार मंगलवार की रात अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में रूक कर स्टेशन के बाहर लिट्टी खाई और पानी से कुल्ला किया। यह पानी किसी को पड़ गया। इसी बात को लेकर उससे बहस हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दूसरे व्यक्ति ने पिस्टल निकाल कर एक-एक कर तीन गोली सुनील पर दाग दी। उसे इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया। यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

दो को खिलाफ मामला दर्ज

एसएचओ प्रद्मुन सिंह ने बताया कि सुनील के बयान पर दो लोगों को नामजद किया गया है। हालांकि लोगों का कहना है कि गांजा खरीदने और पीने के विवाद में गोली मारी गई है। पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।