- पति से मिलने जेल जा रही थी महिला

- केस दर्ज कर शाहपुर पुलिस कर रही कार्रवाई

GORAKHPUR: जेल में बंद पति से मिलने जा रही महिला के पर्स से दो कारतूस बरामद हुए। कारतूस मिलने पर पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। शाहपुर पुलिस महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पास लाइसेंसी असलहा है। एक शादी में शामिल होने के दौरान परिवार के लोगों के कारतूस पर्स में रख ली थी। लेकिन घर पहुंचने पर उसे निकालना भूल गई। इसलिए पर्स में कारतूस पड़ा रह गया। पुलिस का कहना है कि महिला के कारतूस जेल के भीतर लेकर जाने के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।

हत्या के मामले में बंद है पति

बांसगांव एरिया के कनईचा गांव का दीपक राय हत्या के मामले में जेल में बंद है। उसकी पत्नी पूनम राय रविवार को मुलाकात करने पहुंची। जेल के बाहर गेट पर एसआई अरुण सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारी चेकिंग कर रहे थे। महिला के पर्स की तलाशी पर उसमें दो कारतूस देखकर पुलिस हैरान रह गई। जेल गेट पर कारतूस बरामद होने से हड़कंप मच गया। महिला कांस्टेबल ने पूनम को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के लिए उसे थाने ले जाया गया। जेल में मोबाइल चलने की पुष्टि होने के बाद से चेकिंग का दायरा बढ़ा दिया गया है। जेल अधिकारियों का कहना है कि सघन जांच पड़ताल के बाद ही किसी को भीतर जाने दिया जा रहा है।