-निदेशक ने जताई आशंका, पूर्व प्राचार्य के 1वार्टर में र2ाीं थी पुस्तकें

र्रून्स्नस्नन्क्त्रक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की लग5ाग 68 ला2ा रुपए की पुस्तकें मंगलवार को जलकर रा2ा हो गई। निदेशालय के पुस्तक स्टोर में आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। निदेशालय के निदेशक डॉ एके श्रीवास्तव ने मामले की छानबीन के बाद यह आशंका जताई। विजिलेंस जांच शुरू होने के बाद साक्ष्य नष्ट करने से 5ाी इसे जोड़ा जा रहा। 1योंकि यह जांच शुरू हो चुकी है। निदेशक ने स्थानीय थाने में इसकी लि2िात शिकायत की है.एलएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य आवास के 1वार्टर में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की पुस्तकें दो साल पूर्व र2ाी गई थीं। परिसर का मु2य प्रवेश द्वार बंद रहता है। वहीं इस परिसर में कोई रहता 5ाी नहीं। मंगलवार को दोपहर बाद अचानक पूर्व प्राचार्य आवास के 1वार्टर से धुआं निकलते दे2ा गया। इसके बाद अफरातफरी मच गई। निदेशालय के निदेशक को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। विवि थाना व अग्निशमन वि5ाग को जानकारी दी गई। सूचना के तुरंत बाद अग्निशमन वि5ाग की गाडि़यां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। आग पर काबू पाने में पांच घंटे से अधिक समय लगे। विवि में चर्चा है कि निगरानी जांच शुरू है। साक्ष्य छुपाने के लिए घटना का अंजाम दिया गया है।