-किसानों की फिर बढ़ी मुसीबत, कैसे लगे धान की बेड़

UNNAO: नवाबगंज विकासखंड के ग्राम जालिम खेड़ा में एक पखवारे से फुंका ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला गया है। इससे ग्रामीणों में रोष है, ग्रामीण बिजली से होने वाले कामों को नहीं कर पा रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी तो धान की बेड़ लगाने वाले किसानों को हो रही है जो बेड़ की ¨सचाई नहीं कर पा रहे हैं।

ग्राम जालिम खेड़ा निवासी नीरज कुमार, सर्वेश कुमार, भोला, रमेश, बउवा, राजेश, श्रीपाल एवं फौजी सहित दर्जनों ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र नवाबगंज के कर्मचारियों से काफी नाराज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 15 दिन पहले गांव का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। इसके बाद विभाग को सूचित भी कर दिया गया था, लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। इससे गांव में लाइट नहीं आ रही है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर न बदले के पीछे विभाग द्वारा सुविधा शुल्क की वसूली की भी बात कही और बताया कि विभाग चाहता है कि ग्रामीण चंदा लगाकर विभाग को सुविधा शुल्क दें। इसके बाद नया ट्रांसफार्मर लगाया जाये। हालांकि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस तरह के आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं। उनके मुताबिक गांव में एक दो दिन में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा।