तीन बार पलटी बस
घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।दर्जनों घायलों को इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें से पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। बताया गया कि बस के ड्राइवर ने सामने आ गई एक बाइक पर सवार लोगों को बचाने के प्रयास में संतुलन खो दिया और बस दो-तीन बार पलटते हुए एक पुल के नीचे जा गिरी।हादसे में बाइक पर सवार दोनों लोग भी बस के नीचे आ गई और उनकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बस पर 60  से भी ज्यादा लोग सवार थे।इनमें से 12 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही गई, जबकि तीन अन्य लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर भीषण बस दुर्घटना,17 मरे,35 घायल

स्थानीय लोगों ने की सहायता
घटना के करीब एक घंटे बाद छत्तीसगढ़ की पुलिस मौके पर पहुंची,  तब जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।कई घायलों को देर रात और कई को अहले सुबह अस्पताल पहुंचाया जा सका। घटनास्थल पर पहुंचे अफसरों ने आशंका जताई कि कुछ और लोग दबे हो सकते हैं।मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे। इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को एक-लाख मुआवजा देने और घायलों के इलाज का खर्च सरकार की ओर से देने की घोषणा की है।

National News inextlive from India News Desk