- परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया फैसला

- आठ पैसा प्रति किमी की दर बढ़ाया जाएगा किराया

LUCKNOW :

रोडवेज की बसों में सफर करने वालों को अब ज्यादा किराया देना पड़ेगा। रोडवेज ने आठ पैसा प्रति किमी की दर से किराया बढ़ाने का निर्णय किया है। परिवहन निगम के निदेशक मंडल स्तर की बैठक में यह फैसला गुरुवार को लिया गया। परिवहन निगम मुख्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता निगम के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने की।

आठ पैसा प्रति किमी बढ़ा किराया

बैठक में डीजल की कीमतों में हुए इजाफे और सातवें वेतनमान को लेकर चर्चा की गई और यात्री किराया बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि प्रति किमी आठ पैसा किराये में इजाफा किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही एसटीए से अनुरोध किया जाएगा।

प्रबंधन को सराहा गया

परिवहन निगम पिछले तीन साल से फायदे में है। इसको लेकर बैठक में प्रबंधन की तारीफ की गई और एक लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया गया। स्मार्ट कार्ड, यात्री राहत योजना और अन्य आईटी उपक्रमों के लिए प्रयोग के लिए भी निगम को समय-समय पर पुरस्कार मिला है।

अनुबंधित बस संचालकों पर बढ़ेगा भार

बैठक में अनुबंधित बसों का प्रशासनिक शुल्क तीन रुपये बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया। निगम के चिन्हित मार्गो पर निजी बसों को अनुबंध के आधार पर जोड़कर जिला मुख्यालय तक के संचालन के लिए साधारण अनुबंधित बस योजना-2016 में संशोधन कर अनुमति प्रदान की गई।

- कार्यशाला में फिर से बनेगी बसों की बॉडी

कानपुर स्थित डॉ। राम मनोहर लोहिया एवं केंद्रीय कार्यशाला में नई बसों की बॉडी का निर्माण फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई। साथ ही पुरानी बसों में आवश्यकता के अनुसार मिनी रिनोवेशन कराये जाने का अनुमोदन किया गया।

- पति और पत्‍‌नी दोनों को मिलेगा एचआरए

बैठक में परिवहन निगम में कार्यरत पति और पत्‍‌नी दोनों को एचआरए दिए जाने का अनुमोदन पास किया गया। निगम के कर्मचारियों को सातवां वेतन मान दिए जाने के लिए भी बैठक में प्रस्ताव पास किया गया।

- 100 दिनों में वाई-फाई

प्रदेश के प्रमुख बस स्टेशनों पर एक घंटा और बसों में आधे घंटे मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दिए जाने को भी बैठक में मंजूरी मिल गई। अगले 100 दिनों में यह व्यवस्था अधिकतर बस अड्डों और बसों में लागू करने की तैयारी है।