कई व्यापारियों को दिया गया गलत स्टेटस का पासवर्ड

सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल ने 19 को घेराव की दी चेतावनी

ALLAHABAD: आधी अधूरी तैयारियों के साथ लागू जीएसटी की समस्याओं से त्रस्त व्यापारियों की बैठक सिविल लाइंस स्थित रॉयल होटल में हुई। अध्यक्षता करते हुए सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु खराबंदा ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाहियों के कारण विश्व की उत्कृष्टतम कर प्रणाली व्यापारियों के गले की फांस बन गई है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अभी तक ज्यादातर व्यापारियों को पासवर्ड अवेलेबल नहीं कराया जा सका है। फार्म 3 बी जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। व्यापारियों में असमंजस है। विभाग भी व्यापारियों को कुछ बता नहीं रहा है। बहुत से व्यापारी ऐसे हैं, जिन्हें गलत स्टेट्स का पासवर्ड दिया गया है। जैसे स्वामित्व वाले फर्म को साझीदार का और साझीदारी के फर्म को स्वामित्व का। जानकारी के अभाव में व्यापारियों ने विभाग द्वारा दिए गए पासवर्ड पर ही जीएसटी माइग्रेशन करा लिया। जब व्यापारी को त्रुटी की जानकारी हुई तो संशोधन का समय समाप्त बता कर विभाग ने प्रार्थना पत्र लेने से मना कर दिया। टिन संख्या डाल कर नया पंजीयन प्रार्थना पत्र दाखिल करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसा करने पर एक जुलाई से प्रभावी पंजीयन संख्या आ जाएगी और उस पर रहतिया का लाभ मिल जाएगा। लेकिन जिन्होंने ऐसा किया, उनको अगस्त के प्रारंभ तक कोई नंबर प्राप्त नहीं हुआ। जीएसटीएन पोर्टल पर मैसेज भेजने पर भी कुछ नहीं हो रहा है। ऐसे में व्यापारी क्या करें। जो खरीद गलत जीएसटीएन पर कर ली है, वह भी फंसी है। नए रहतिया का आईटीएस भी फंसा है। अंत में निर्णय लिया गया कि 18 अगस्त तक विसंगतियां दूर नहीं होती हैं तो 19 अगस्त को व्यापारी वाणिज्य कर कार्यालय का घेराव करेंगे। बैठक में राजेश राय, दीपक अग्रवाल, सुनील जायसवाल, युसुफ अंसारी, माजूद अहमद खान, किरन विदवानी, मुकेश राम सिंघानी आदि मौजूद रहे।